हनुमानराम चौधरी 21मई 2024
कर्नाटक में लाॅकडाउन 7 जून तक बढ़ाया गया मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा ने की घोषणा
कर्नाटक में कोरोना संकट के बीच लागू लाॅकडाउन को 7जून तक कें लिऐ बढ़ा दिया गया हैं कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा नें इस संबंध में शुक्रवार शाम को घोषणा की ! इससे पहले कर्नाटक में जारी लाॅकडाउन समय सीमा 24 मई को खत्म हो रही थी
येदियुरुप्पा नें पत्रकारो को बताया सिनियर अधिकारीयो और मंत्रियो साथ बैठक कें बाद लाॅकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया उन्होने कहा विशेषज्ञों राय कें मुताबित ही लाॅकडाउन को राज्य में फिलहार बढ़ाया जा रहा हैं
मुख्यमंत्री नें कहा जारी लाॅकडाउन अब 7 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगां
कर्नाटक में इससे पहलें पिछलें 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण कें 32 218 नए मामले सामने आए हैं वही इसी अवधि में 353 लोगों की और मौत भी इसी महामारी सें हो गई हैं शुक्रवार साम तक बैंगलुरु में ही 9591 नए मामलें की रिपोर्ट हुए हैं
मुख्यमंत्री येदियुरुप्पा नें राज्य में लाॅकडाउन में और सख्ती बरतनें के संकेत देतें हुए कहा हमें कई शिकायतें मिल रही हैं राज्य में लोग सुबह 10 बजे कें बाद भी बाहर घूम रहें हैं हम लोगों को अब सुबह 9.45 बजे तक दुकानों से बाहर जानें 10 बजे तक सभी दुकानों को बंद करनें का कह रहें हैं
येदियुरुप्पा नें साथ ही कहा कि अभी लाॅकडाउन में कोई ढ़ील नहीं दी जाएगी कर्नाटक में गुरुवार को 34 281 नए मामले सामनें आए हैं
इस बीच कर्नाटक सरकार शनिवार को 18-44 वर्ष के लोगों कें लिए कोविड19 टीकाकरण कार्यक्रम फिर से शुरु करनें जा रही है सरकार नें टीका में कमी कें कारण पिछले हप्ते सें इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण बंद करने का फैसला किया था
केरल में पहले से ही लाॅटडाउन बढ़ाने की घोषणा हो गई हैं
Contact email hanumanpatelp@gmail.com
देश दुनिया व राजस्थान की हर छोटी बड़ी खबर कें लिए हमारे वेबसाइड की सदस्यता ग्रहण करें धन्यावाद
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment b0x