बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के लाखेटा गांव राजकिय माध्यमिक विधालय मे आज वृक्षारोपण किया गया

Rajsthan ki awaaz 

हनुमानराम चौधरी 15अगस्त2021

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के लाखेटा गांव राजकिय माध्यमिक विधालय मे आज वृक्षारोपण किया गया  

आज लाखेटा गांव के स्थानीय विधालय में 75वा स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथी श्री गोरधन सिंह भाटी उपसरपंच विशीष्ट अतिथी जेठाराम भील सरपंच प्रतिनिधी एंव अध्यक्ष प्रधानाध्यापक मगाराम चौधरी के सानिध्य में कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए। स्वतंत्रता दिवस सादगी पृर्वक मनाया गया।

राजकिय माध्यमिक विधालय लाखेटा में आज कोरोना गाईडलाईन पालना करते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस

मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण किया गया।एंव झण्डारोहण पशचात कानाराम राठौड़ अध्यापक द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात SMC एंव SDMC की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी एंव विशिष्ट अतिथीओं ने अपने अपने विचार रखे तत्पश्चात प्रधानाध्यापक मगाराम चौधरी नें विधालय की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।

SMC एंव SDMC की बैठक समाप्त होने पर        राजकिय माध्यमिक विधालय लाखेटा के अध्यापक स्टाफ एंव ग्रामीणों ने के साथ विधालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक श्री मगाराम जी चौधरी ने बताया कि पेड़ पौधे लगाने से वातावरण स्वच्छ होगा। अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने और आस पास के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।

Contact 24×7 rajsthan ki awaaz gmail rajsthankiawaaz@gmail.com

Rajsthan ki awaaz YouTube channel subscribe comment share live news

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ