बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा गांव के आंजणा समाज के युवाओं‌ की और से अच्छे कदम

 


Rajsthan ki awaaz 

हनुमानाराम चौधरी 12अगस्त2021

बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा गांव में आंजणा पटेल समाज के युवाओं की और से एक अच्छी पहल सार्वजनिक शमशान घाट पर हरित शमशान घाट बनाने पहल।

आसोतरा गांव के आंजणा पटेल समाज के युवाओं द्वारा शमशान घाट को आधुनिक व हरियाली युक्त बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। युवाओं की ओर से पक्की सड़क व बैठने लिए सुविधा युक्त आरामदायक कुर्सियों व छायादार वृक्ष व शवदाह के लिए  आधुनिक टीन सेट व पानी के लिए उचित प्रबंध व साथ ही कई प्रकार के छांयादार औषधीय एंव फूलों वाले वृक्ष जैसी तमाम सुविधाओं का विकास किया जा रहा हैं।



युवाओं की इस पहल ने बदला शमशान घाट का नजारा 

आज शमशान घाट नजारा किसी गार्डन से कम नही हैं।आसोतरा गांव के समाजसेवी भंवराराम आंजणा की पहल से समाज के युवाओं को इस मुहिम में जोड़कर इस अभियान की शुरुआत दो वर्ष पहले की थी। और आज संपूर्ण सार्वजनिक शमशान घाट हरे भरे वृक्ष एंव छांयादार पेड़ व कई प्रकार के फूलों से शमशान घाट सराबोर नजर आ रहा है। किसान नेता हंसराज चौधरी ने बताया कि समाज के कई युवाओं ने अपने निजी खर्चे से एंव 36 कौम के लोगों ने इस पहल मे अहंम भागीदारी निभाई हैं। हनुमानाराम, नेमाराम तरक, व सांवलराम, धनाराम, सुराराम, खुशाल राम, बाबूलाल,केराराम पोण, दयाल, पृथ्वीराज कोठारी,मांगीलाल सुथार,पुखराज लौहार,गौतम भाई माली, खेताराम मेघवाल, आदि नें निरंतर अपना समय निकाल कर अपना योगदान दे रहे है।शमशान घाट के बदलते स्वरुप को देखकर आसोतरा गांव के ग्रामीण भी अब इस मुहिम से जुड़ते हुए नजर आ रहे है 

Rajsthan ki awaaz hindi news channel click

आसोतरा गांव के समाजसेवी भंवराराम आंजणा ने बताया आसोतरा गांव के युवाओं की महेनत से आज गांव का सार्वजनिक शमशांन घाट किसी गार्डन से कम नही है।आज शमशांन घाट मे कोई चिज की कमी नही है। भंवराराम आंजणा ने बताया कि पेड़ पौधे लगाने से वातावरण स्वच्छ होगा। अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने और आस पास के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।

Rajsthan ki awaaz news websites contact  24×7 : email: rajsthankiawaaz@gmail.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ