समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव मे असामाजिक तत्वों ने फाड़े आदिवासियों के होर्डिंग बैनर

 


हनुमानराम चौधरी 11अगस्त2021

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव मे असामाजिक ने फाड़े आदिवासियों के होर्डिंग बैनर

जिसके विरोध में भील समाज के सैकड़ो लोग पहुंचे पुलिस थाने आरोपियों को गिरपत्तार करने की मांग करमावास गांव में 9अगस्त को विश्र्व आदिवासी दिवश के एक दिन पृर्व भील समाज के युवाओं द्वारा राणा पुजा चौक पर पर विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं का होडिंग बैनर लगाया गया था । सोमवार देर रात्रिको कुछ असामाजिकतत्वों के लोगों के द्वारा होर्डिंग बेनर फाड़ दिया गया।घटना को लेकर मंगलवार सुबह जब भील समाज के युवाओं को जानकारी मिली । एक एक कर सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए। व असामाजिक तत्व के लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने की मांग करने लगे। साथ ही पुलिस को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान समदड़ी पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल गोविन्द राम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे।

करमावास होर्डिंग बेनर फाड़ने की घटना का पुरा विडीयों देखने के लिए click करे धन्यावाद

समदड़ी पुलिस पहुंची घटना स्थल पर

घटनास्थल का मौका मुआयना किया। युवाओं द्वारा एकत्रित होकर समदड़ी पुलिस थाने पहुंचे आरोपियों असामाजिक तत्व के लोगों के विरुद्ध पुलिस को गिरपत्तार करने की मांग थाने रिपोर्ट दी असामाजिक तत्व के लोगों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग पुलिस भीड़ शांत हुई एवं दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करने लगे । साथ ही कार्यवाही की मांग रखी । वही भील समाज पुलिस को मौके पर बुलाने की भी मांग की । इस द्वारा पुलिस थाना समदड़ी में मामला दर्ज कराया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ