Rajsthan ki awaaz
हनुमान राम चौधरी 16मई 2021
राजस्थान बाड़मेर जोधपुर जिले पर मंडरा रहा हैं तौकते चक्रवाती तूफान का खतरा
आज बाड़मेर जिला कलेक्टर दी जानकारी आगामी दो तीन दिन घर से बाहर नही निकले गुजरात तट पर पहुच चुका हैं चक्रवाती तूफान किसी भी समय राजस्थान में प्रवेश कर सकता है
किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हों,पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रख लेवें।कटी फसलों को भी सुरक्षित रखवा लेवें और घर से बाहर नही निकले
बाड़मेर जिले के सभी ग्राम पंचायतो को अलर्ट
1)पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध जेसीबी, क्रेन,ट्रैक्टर, रोड़ रोलर और लोडर की सूची तैयार रखें!
2)यथासंभव बोट,रस्सियां ,ट्यूब,छड़ियां, टार्च ,रेत से भरे जाने वाले खाली कच्चे और हेल्मेट आदि जरूरी चीजें भी पंचायत मुख्यालय पर तैयार रखनी है।
3)अपने पंंचायत परिक्षेत्र के तैराकों और डूबने से बचाने वालों की मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार रखें...
4)इसके अलावा अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद कर सकने वाले भामाशाहों और सहयोगी लोगों की भी सूची तैयार कर इस कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
5)सभी मुख्यालय पर उपलब्ध रहे और सभी कार्मिकों के साथ समन्वय बनाए रखें...
6)लूणी नदी के किनारे बसे गांवों को लोगों भी अलर्ट करें...
7)कच्चे घरों, छप्परों और क्षतिग्रस्त आवासों में रहने वालों को सुरक्षित जगह पर रहने की हिदायत जारी करें
8)सभी पंचायत कार्मिक सरपंच गण और वार्ड पंचों के संपर्क में रहेंगे।
9)किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हों,पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रख लेवें।कटी फसलों को भी सुरक्षित रखवा लेवें।
10)अतिवृष्टि और बाढ,तूफान पीडित लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी भवनों और संसाधनों को भी चिह्नित कर सूची उपलब्ध करावें।
11)किसी भी प्रकार की आपात और आक्समिक स्थिति में पंचायत समिति के कंट्रोल रूम तथा संबंधित कलस्टर प्रभारी को और मुझे भी संपर्क करें।
12)उक्त आदेशों की पालना के संबंध में की की तैयारी की रिपोर्ट संबंधित कलस्टर प्रभारी आज ही प्राप्त कर अक्षोहस्ताक्षर को पेश करेंगे।
राजस्थान की हर छोटी बड़ी खबर के वेबसाइट की सदस्यता ग्रहण करें
Contact email hanumanpatelp@gmail.com
YouTube channel subscribe
https://youtu.be/caiDzKWQV1k
Twitter account follow
Rajsthan ki awaaz
Website contact Mobile no. 24×7 live
Facebook page like follow
Rajsthan ki awaaz
1 टिप्पणियाँ
हर छोटी बड़ी खबर के लिऐ
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment b0x