जालौर जिले के सायला क्षेत्र के हरमू गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

 


Visit Website rajsthan ki awaaz

हनुमानराम चौधरी 17जून2021

जालौर जिले के सायला क्षेत्र के हरमू गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन   

जालौर जिले के सायला थाना के हरमू गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौप कर भू माफिया पर उचित कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन में बताया राजस्व गांव हरमू में सवाराम चौधरी का पश्तैनी प्लाट आया हुआ हैं जिसका ग्राम पंचायत की और से पट्टे जारी किऐ हुऐ हैं वहा पर 12जून 2021 को समदा देवी धर्म पत्नी जेरुपाराम व हड़मता राम बाबुलाल वहा पर काम कर रहें थे उसी वक्त महेशदान चारण नें ट्रैक्टर से उन्हें मारने की कोशिश की तथा बड़े लठ से उनके उपर हमला कर दिया जिसमें तीनों घायल हो गये तब पास में स्थित मंदिर में बैठे लोगों ने आकर बीच-बीच किया परन्तु मुहरारदान तथा उसका भाई महेशदान ने उल्टा मुकदमा फंसाने नियत से किया है   तथा अब धारा 307 दर्ज करवाने की धमकी दे रहा है



राजस्थान में जगह जगह पर भूमाफिया के आगें सरकार पड़ रही कमजोर 

privacy-policy contect

ये भूमाफिया है लोगों को धमकाता है तथा जान से मारने की धमकी देता रहता है वहीं इसने गांव के गोचर तथा कई लोगों के पुश्तैनी प्लाटों पर कब्जा कर रखा है । हरमू के समस्त लोगों ने मिलकर मुलजिम पर कार्रवाई करने तथा गांव के गोचर पर अतिक्रमण हटाने की मांग की वहीं उन्होंने कहां कि निष्पक्ष सात दिन में जांच  नहीं हुई तो संपूर्ण गांव अनशन पर बैठ जाएगा ।

हरमू गांव के ग्रामीणों ने दी चेतावनी

सायला हरमू गांव की गौचर से अतिक्रमण हटाने की मांग यदी सरकार समय रहते उचित कदम नही उठाया तो संपूर्ण गांव अनशन पर बैठ जाएगें 


Jalore sayla bhoomaaphiya Live video

Contact email rajsthankiawaaz@gmail.com





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ