जोधपुर बिलाड़ा थाना क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज मुर्ति खण्डित करने मामला आया सामने


Rajsthan ki awaaz 

हनुमानराम चौधरी 18जुलाई2021
जोधपुर बिलाड़ा थाना क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज मुर्ति खण्डित करने मामला आया सामने 

- Another youth injured in the grip of a train exposed to demolishing the idol of a folk deity in Haryana village, admitted to police protection -

जोधपुर बिलाड़ा थाना पुलिस ने लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मुर्ति खण्डित करने का पर्दाफाश रवीवार को एक व्यक्ति को किया गिरप्तार जबकि दुसरा व्यक्ति असारनाडा के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके दोनों हाथ कट गए पुलि संरक्षण में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बिलाड़ा पुलिस ने किया गिरप्तार

पुलिस अध्यक्ष ग्रामीण अनिल कयाल बताया गत 14जुलाई की रात हरियाड़ा गांव के लोक देवत वीर तेजाजी महाराज की मुर्ति खण्डित की गई थी । ईस संबंध मे 15 जुलाई को हरियाड़ा निवासी खुमाराम जाट की तरफ मामला दर्ज करवाया गया था। उसके बाद पुलिस ने सीसी टीवी फूटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच शुरु की गई। वृत्ताधिकारी बिलाड़ा भूपेंन्द्रसिंह व थानाधिकारी अचलदान के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित की गई। विभिन्न पहलूओं से तलाश के बाद हरियाड़ा निवासी बादरसिंह व महेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह की पहचान की गई  डीएसटी व बिलाड़ा थाना पुलिस नें हरियाड़ा गुजरावास मालकोसनी गांवों मे दबिश दी गई। तब हरियाड़ा गांव औरण में छुपे हरियाड़ा निवासी बादरसिंह पुत्र सोहन सिंह को गिरप्तार किया गया। वारदात में शामिल अन्य किसी के बारें में पुछताछ की जा रही हैं। कार्रवाई मे आइएस केसाराम नंदकिशोर डिएसटी अमोनाराम श्रवणकुमार चिमनाराम देवाराम मोहनराम व भवानी शामिल थे।


हरियाड़ा गांव में मुर्ती को खण्डित करने वाला आया बाइक सहित ट्रेन की चपेट में 






पुलिस ने दुसरे आरोपी महेंन्द्रसिंह की तलाश शुरु की  इसका पत्ता लगने पर महेन्द्र भी पुलिस से बचने के लिए भागने लगा। इसी के बिच रविवार तड़ाके व असरनाडा गांव के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। उनके दोनों हाथ कट गए। गंभीर हालत मे उसे जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। संरक्षण मे पुलिस तैनात की गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे गिरप्तार किया जाएगां।  हरियाड़ा गांव के खुमाराम जाट ने बताया की एक दुसरे को जातिवाद व धर्म के नाम पर लड़वाने वालो पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए 

Contact rajsthan ki awaaz news websites and YouTube channel



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ