राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत आज समदड़ी तहसिलदार को सौपा ज्ञापन


 Rajsthan ki awaaz 

 रिपोर्ट : बालाराम मेघवाल करमावास 26जुलाई2021

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत आज समदड़ी तहसिलदार को सौपा  ज्ञापन

समदड़ी राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमाराम गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ  शेखावत के प्रांतीय कार्यकारिणी के शिक्षक संघ कार्यकारिणी के आह्वान पर स्थानीय समदड़ी उपशाखा के द्वारा विशनाराम चौहान आंदोलन जिला सहसंयोजक एवं ब्लॉक मंत्री भोमाराम जोगसन के नेतृत्व में 




श्रीमान तहसीलदार समदड़ी शंकर लाल गर्ग को माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम कर्मचारी हित में 16 सूत्र मांगो का ज्ञापन सौपा
ब्लाॅक प्रवक्ता मेघराज सैनी ने शिक्षकों के लिए पारदर्शी एंव स्थाई स्थानान्तरण निती लागू करने की बात कही। वहीं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोमाराम गोयल ने कोविड19 के बहाने रोके गए 18 माह मंहगाई भत्ते के एरियर का भुगतान तथा नविन अंशदायी पेंशन योजना एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन ओपीएस लागू  करके सरकार कर्मचारीयों को वृद्धावस्था में संबल करने कि बात कहीं। 


ज्योती प्रभा सिंह ने पैरा टीचर शिक्षा सहयोगी एंव पंचायत सहायकों  को स्थाई करने तथा कुक कम हेल्पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका साथिन एंव आशा सहयोगिनी का मानदेय न्युनतम 18000 कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। 




ब्लॉक मंत्री भोमाराम जोगसन ने कहा कि

 वर्ष 2007 से 2010 तक नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं प्रबोधकों को भटनागर समिति के अनुसार मूल वेतन 11170 के स्थान पर 12900 दिया जाए । हरित पाठशाला जिला अध्यक्ष अनिल परमार ने विद्यालयों में अधिकाधिक पौधारोपण पर बल दिया एवं संघ के लक्ष्य अनुरूप औषधीय पौधे जैसे सहजन बीजारोपण की बात कही । बामसीन पीईईओ ललित निंबार्क ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर समस्त हित साधकों से विचार विमर्श कर सार्वजनिक शिक्षा को सुदृढ़ करने वाली शिक्षा नीति तैयार की जाए तथा शिक्षा के बाजारीकरण एवं निजीकरण पर रोक लगाने की बात कही । शारीरिक शिक्षक नेता दिनेश कुमार ने खेलों के लिए विद्यालयों में पर्याप्त बजट दिया जाए तथा शारीरिक शिक्षकों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू करने पर बल दिया । 


कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल , आंदोलन जिला सहसंयोजक विशनाराम चौहान , ब्लॉक मंत्री भोमाराम जोगसन , ब्लॉक अध्यक्ष माधा राम माली , उपाध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी , महिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रभा सिंह


 हरित पाठशाला जिला अध्यक्ष अनिल परमार , ब्लॉक प्रवक्ता मेघराज सैनी , घनश्याम गोयल दिनेश कुमार , सुनील भार्गव , कृष्ण कुमार कोली , समर्था राम देवड़ा , ललित निंबार्क , राजेश कुमार बुदराम जोइया , मुकेश मीणा , भूराराम देपन , विजय पटेल , ओम प्रकाश पारंगी , प्रवीण चौहान सहित समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यकर्म के अंत मे उपाध्यक्ष बाबुलाल सोंलकी ने समस्त उच्च माध्यमिक विधालयो में हिंदी व अंग्रेजी के पद सूजित करने मांग करते हुए सभी कख आभार व्यक्त किया 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ