Rajsthan ki awaaz
हनुमानराम चौधरी 8जुलाई2021
राजस्थान जालौर जिले एक बार फिर खाकी पर लगा दांग कर रहे थे अफिम पार्टी
जालौर जिले के सायला का मामला बताया जा रहा है सायला क्षेत्र के दहिवा गांव के खेत में चल रही थी अफिमचिओ की पार्टी जिसमें सायला पुलिस के जवान पार्टी में शामिल होना बताया जा रहा हैं अफिम पार्टी का विडीयो हुआ सोशियल मिडीया पर वायरल
आपको बतादे जालौर जिले सायला थाना क्षेत्र के दहिवा गांव के किसानों ने भारतमाला परियोजना के विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें क्षेत्र के सैकड़ो किसान शामिल हुए थे। सड़क निर्माण कम्पनी विरुद्ब जोरदार प्रदर्शन किया था ।और इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाऐं रखने के लिए सायला थाने में तैनात एएसआई चतराराम नरेद्र बिश्नोई और जालौर एएसआई रघुनाथ बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा था इनमें से उपरोक्त तिनों एएसआई एक खेत में पेड़ के निचे बैठकर अफिम पार्टी करते नजर आये ।
वायरल विडीयो साफ नजर आ रहा हैं एक ग्रामीण प्लास्टिक की छोटी थैली में रखे अफिम को बहार निकाल कर एक एक करके तिनों पुलिसकर्मियों को मनुहार करता हैं इस पर तिनों पुलिसकर्मी अपनी अंगुली अफिम के दुध मे डुबोकर चाटते नजर आ रहें हैं वही अफिम की कड़वाहट को मिटाने के लिए ऊपर से पानी भी पी रहे हैं
जालौर जिले में पुलिस कर रही हैं अफिम पार्टी चोर लुट रहे है । मन्दिर गांव में खाकी वर्दी के अफिम पार्टी का विडीयो सोशियल मिडीया पर वायरल होते ही एक्शन में आये जालौर SP श्री श्याम सिंह ने दिखाई अफिम पार्टी मामले पर गभींरता दिये जांस के आदेश जालौर डिप्टी करेंगे मामले की जांस दौसी पाये जाने पर दिये कानूनी कार्यवाही के निर्देश।
Contact: rajsthankiawaaz@gmail.com
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment b0x