भारत के किसी भी कोने में आप अपने आईडी प्रूफ व डाॅक्यूमेंट के टीकाकरण करवा सकते हैं // If I have Aadhaar card from Rajasthan can I get vaccinated in all India

 


Rajsthan ki awaaz
Rajsthan ki awaaz

भारत के किसी भी कोने में आप अपने आईडी प्रूफ व डाॅक्यूमेंट से टीकाकरण करवा सकते हैं // If I have Aadhaar card from Rajasthan can I get vaccinated in all India  


Rajsthan ki awaaz

हनुमान राम चौधरी 6जुलाई 2021

यदि आप भारत के कोई भी राज्य मे रहते है। आपके पास उस राज्य का कोई भी डाॅक्यूमेंट आपके पास नही हैं तो भी आप भारत सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर आप रजिस्टर करवा कर आप टीकाकरण करवा सकते हैं।


भारत सरकार द्वारा जारी वेबसाइट

 www.cowin.gov.in लिंक के माध्यम से कोविनपोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और कोविड -19 टीकाकरण के लिए ' रजिस्टर / साइन इन योरसेल्फ ' पर क्लिक करें


आप आधार कार्ड या अन्य डाॅक्यूमेंट के जरिये आप आपके आस पास किसी भी  टीकाकरण केन्द्र पर जाकर आप टीकाकरण करवा सकते हैं।




आप कोविनपोर्टल पर निम्न पहचांन पत्र के माध्यम से रजिंस्टर कर सकते हैं  1.आधार कार्ड 2.डा.लाईसेंस 3.पैन कार्ड 4.वोटर आईडी 5.पासपोर्ट 6.पेंशन पासबुक 7.एनपीआर स्मार्ट कार्ड आप निम्न पहंचान पत्र के जरीये आप भारत के कोई भी राज्य में टीकाकरण करवा सकते हैं 



कोविड19 टीकाकरण अभियान के तहत पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अब 18 वर्ष से अधिक उम्र सभी लोगों वैक्सीन सकेंगे। लेकिन राज्यो‌ का कहना हैं कि इसके लिए पर्याप्त वैक्सीन उपल्बध नहीं हैं।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ