जैसलमेर जिले बाबा रामदेवरा मेला तीसरे वर्ष भी स्थगित

 



हनुमानराम चौधरी 

जैसलमेर जिले बाबा रामदेवरा मेला तीसरे वर्ष भी स्थगित दुकानदारों को भारी नुकशान 

प्रसाशन ने बाबा रामदेव मेला तीसरे साल भी लिया स्थगित करने का फैसला तीसरे साल भी नही भरेगा रामदेवरा का मेला। दुकानदार झेल सुके है पिछले दो साल मे 200 सौ करोड़ का नुकशान आठ हजार परिवारों पर रोजी रोटी पर आया संकट।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रसाशन ने लिया अहंम फैसला लगातार तीसरी साल भी नही भरेगा रामदेवरा मेला। 7 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर 2021 तक रामदेवरा मेला बंद रहेगा।

एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी । बैठक उपखंड अधिकारी कार्यालय क्या कोरोना का असर प्रदेश में चल प्रसार कर रही है । ऐसे में सरकार को में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए तथा पोकरण में मंगलवार को अधिकरियों रहे पंचायतीराज चुनावों पर प्रभाव दोहरी नीतियों को लेकर आमज्म में कोरोना महामारी के रखरखाव को लेकर बाबा रामदेव के मेले की बैठक में उपखंड क्षेत्र के सभी नहीं डालता । जहां एक ओर भीड़ को काफी रोष व्याप्त है । 


को स्थगन का प्रस्ताव लिया गया है । अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में समंदरसिंह तंवर , सरपंच , ग्राम पंचायत रामदेव ।। उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई • बाहरी जिलों से भी पहुंचे व्यापारी हुए निराश रामदेवरा में आयोजित होने । कलेक्टर के आदेशानुसार सभी अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना ने बताया कि पश्चिम राजस्थान के वाले बाबा रामदेव के मेले पर रामदेवरावासियों के साथ साथ बाहरी जिलों से टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई । 

कलेक्टर के आदेश पर महाकुंभ के रूप में पहचाने जाने वाले आकर दुकानें लगाने वाले लोग भी निर्भर है । पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए बाबा रामदेव के मैले बाबा रामदेव के मेले में प्रतिवर्ष 35- चलते इन दुकानदारों का रामदेवरा में रहना भी मुश्किल हो गया था । श्रद्धालुओं के को स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं । 40 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं । नहीं आने के कारण इन दुकानदारों पर आर्थिक मंदी का पहाड़ टूट पड़ा । राजेश विश्नोई , उपखंड अधिकारी , पोकरण ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ