गुजरात कच्छ में 70 साल की बुजुर्ग महिला बनी माँ, 45 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, जानिए पूरा मामला।

 


गुजरात कच्छ में 70 साल की बुजुर्ग महिला बनी माँ, 45 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, जानिए पूरा मामला।

राजस्थान की आवाज 

आजकल कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते सब किस्मत का खेल और सृष्टि का रचा हुआ है , इसमें आम इंसान भागीदार नहीं हो सकता यहाँ आए दिन ऐसे मामले सामने आते है जो किसी न किसी को हैरतअंगेज कर ही देते है। आपको बता दें हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हिला कर रख दिया है। आपको बताते चले वैसे तो एक निर्धारित उम्र होती है जिसमे महिला अपने बच्चे को जन्म दें सकती है लेकिन ये मामला इसके बिलकुल विपरीत है यहाँ 70 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। आइये बताते है आपको पूरा मामला।


इस मामले में जानकारी देते हुए डॉ. नरेश भानुशाली ने बताया कि जब वह दंपति हमारे पास आये तो हमने इन्हे खूब समझाया की आपकी उम्र बहुत बड़ी है और बच्चा होने का कोई चांस नहीं है, पहले हमे जो लगा हमने वह इन्हे बता दिया था की शायद बच्चा न हो पाए लेकिन कहते है न भगवान को जो मंजूर हो उसे कौन टाल सकता है ,डॉ. नरेश भानुशाली ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस दंपति ने कहा कि हमारे परिवार के अन्य लोगों को बड़ी उम्र में परिणाम प्राप्त हुआ है.


वह आगे बताते है की इन लोगों ने कहा कि आप अपनी तरफ से कोशिश करें, फिर हमारी किस्मत है जो हमारे साथ हो इसलिए फिर इन लोगो ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और साफ़ बात तो ये है यह लोग बड़ी उम्मीद के साथ हमारे पास आए थे अब उनकी उम्मीदें पूरी हो गई हैं। जिसके बाद ये लोग बेहद खुश नजर आ रहे है।

ये मामला गुजरात के कच्छ के रापर तहसील केमोरा गांव है जहाँ एक 70 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. घरवालों ने बताया की शादी के45 सालों बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गुंजी है और पुरे गांव में ख़ुशी का माहौल बन गया है, ये भी बताया गया की बुजुर्ग अशिक्षित जोड़े ने शादी के 45 साल बाद वैज्ञानिक तकनीक यानी आईवीएफ से एक बच्चे को जन्म दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ