राजस्थान बाड़मेर जिले के विधानसभा क्षेत्र सिवाना के मोतीसरा गांव में नहीं पहुंचा 15दिन से पानी



मोतीसरा गांव


Rajsthan ki awaaz 

हनुमानराम चौधरी 4मई 2021

सिवाना क्षेत्र के मोतीसरा गांव में लम्बे समय से नहीं पहुंच रहा है पानी गांव में बनी हुई टंकी लम्बे समय से सुखी पड़ीं हुईं है

सिवाना क्षेत्र के मोतीसरा गांव में लम्बे समय से नहीं पहुंच रहा है पानी गांव में बनी हुई टंकी लम्बे समय से सुखी पड़ीं हुईं है पानी नहीं आ रहा है लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की हो रही है किल्लत  पानी की सप्लाई बंद होने से मोतीसरा गांव में पानी नहीं मिलने से आवारा पशुओं का बुरा हाल हो रहा है पानी नहीं मिलने से आवारा पशु मर रहें हैं  जगह-जगह पर मरे हुए पशुओं के कंकाल पड़े हुए नजर आ रहे है 

पानी के लिए नहीं तो सरपंच आगे आ रहे हैं नहीं विधानसभा क्षेत्र सिवाना के विधायक साहब आगे आ रहे हैं

महिलावास या मोकलसर के से ट्रेक्टरो से ग्रामीणों को मंगवाकर महंगे भाव में डलवाना पड़ता है लेकिन आवारा पशुओं भुखे प्यासे भटकते रहते हैं गांव में करीबन दस हजार गाय भैंसें भेड़ बकरियों है मोतीसरा में टंकी अवाडा तालाब नाड़ियों सब कुछ सुखी पड़ी हुई है सभी ग्राम वासियों की और सिवाना विधायक साहब श्रीमान हमीर सिंह जी भायल व राज्य सरकार से अनुरोध करतें हैं गर्मी का मौसम को देखते हुए प्रत्येक गांव में 2  टक्टर प्रत्दिन भेजने की कृपा करावे ताकी आवारा पशुओं जान बच सके

मोतीसरा गांव में आवारा पशुओं के कंकाल

स्थानिय निवासी जबराराम चौधरी ने बताया कि

बहुत दिनों से खाली पड़ी हुई पानी की टंकी गांव में नहीं हो रही है पानी की सप्लाई ग्राम पंचायत मोतीसरा सरपंच फतेह सिंह जी डाबली  को बार-बार मोतीसरा  ग्राम वासियों द्वारा अवगत करावाने अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ पानी की समस्या दिन व दिन गांव में बढ़ती जा रही आज दिन तक गांव में हो रही पीने के पानी की समस्या के लिए कोई आगे नहीं आया 

Contact email hanumanpatelp@gmail.com

राजस्थान की आवाज में न्यूज देने संर्पक करने के लिए हमें email पर मेसेज कर सकते हो जल्द ही आपसे संपर्क किया जाएगा

हमारे नंबर आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगा




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment b0x