राजस्थान पाली जिले रोहट क्षेत्र पाॅचपदरिया में श्री अचल सिंह जी राजपुरोहित नें गौ भक्त का दिया परिचय

 

Rajsthan ki awaaz

हनुमानराम चौधरी 31मई2021

राजस्थान पाली जिले रोहट तहसिल ग्राम पंसायत पाॅंचपदरिया में श्री अचल सिंह जी राजपुहित दिया गौ माता कि सेंवा करने का परिचय 

श्री अचल सिंह जी राजपुरोहित नें अपने घर में पाल रखी गौ माता की बहुत दिनो सेंवा कर रहें हैं आज  अपनी गाय की मौत होने पट पूजन कर गौ समाधि विधि से अंतिम संस्कार किया । ग्रामीणों को बताया व  ग्रामीणों को गौ समाधि विधि की जानकारी भी दी गई 

आज पाॅचपदरिया गांव में श्री अचल सिंह राजपुरोहित व उसके पुरें परिवार नें गौ माता को टोली में बैठाकर चुंनरी ओढ़ाकर फुल माला अर्पण कर रंग गुलाल उड़ाकर जय गौ माता जयकारा के साथ गौ माता विदा किया समाधि दी गई ।

हिन्दु धर्म के लिए श्री अचल सिह जी राजपुरोहित नें जो लोग गौ माता को बूढ़ी होने पर घर के बहार बिच रास्ते में छोड़ देते हैं उसके लिए एक अच्छा संदेश दिया हैं

आज भी भारतीय समाज में गाय को गौ माता कहा जाता है । शास्त्रों के अनुसार , ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय को ही पृथ्वी पर भेजा था । सभी जानवरों में मात्र गाय ही ऐसा जानवर है जो मां शब्द का उच्चारण करता है  इसलिए माना जाता है कि मां शब्द की उत्पत्ति भी गौवंश से हुई है ।



राजस्थान की हर छोटी बड़ी खबर के हमारी वेबसाइड की सदस्यता ग्रहण करें और शेयर करें

Facebook page

Awaaz rajsthan ki live news channel

Subscribe

Subscribe YouTube channel

Twitter account : follow


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ