कर्नाटक में 14 जून तक लॉकडाउन का विस्तार मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा की घोषणा



Rajsthan ki awaaz

हनुमानराम चौधरी 4 जून 2021

 कर्नाटक में 14 जून तक लॉकडाउन का विस्तार मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा नें की घोषणा


कर्नाटक कें मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा नें लाॅकडाउन को 14जून जारी रखने का किया ऐलान कोरोना संक्रमक को रोकने कें लिऐ गुरुवार को यह फैसला लिया गया पिछले दिनो सरकार ने 24 मई सें 7 जून तक पाबदियो लगाने की घोषणा की थी पिछले 24 घण्टो में राज्य में कोरोना कें 16384 नए मामले सामने आए हैं अब तक 30 हजार सें ज्यादा लोग इस वायरस की वजह सें जान गवा चुके हैं 

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा ने क्या कहा 

मुख्यमंत्री येदियुरुप्पा नें एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने कें लिए  हमनें पहले 24 मई 7 जून कड़े प्रतिबंधो की घोषणा की थी हालांकि संक्रमण कम हुआ हैं बिमारी का प्रसार  अभी भी तक जारी हैं विशेषज्ञो की सिफारिश कें आधार पर प्रतिबंधो को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं उन्होने कि हमें उम्मीद हैं कि एक सप्ताह बाद स्तिथी बेहतर होगी 


              SRI GANESH TRADERS
                       Near sbi atm 
Main road Sindagi  Bijapur  Karnataka


बुधवार को 21 हजार से ज्यादा लोग हुए रिकवर बुधवार को कर्नाटक में कोरोना के 16384 नए मामले सामने आए 463 लोगों कि मौत हुई हैं राहत की बात यह रही हैं की पिछले दिन 21999 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं फिलहाल राज्य में कोरोना एक्टिव मामलो की संख्या 2.93 लाख हैं  राज्य में हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबित 2 जून तक राज्य में 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं राज्य में कोरोना संक्रमण दर  11.22 प्रतिशत हैं 


कई राज्यो में अब तक सख्त पांबदियो लागु 

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यो में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त पांबदियो लागू की गई हैं कोरोना की देश में  दुसरी लहर धीमी हो रही हैं लेकिन अब भी हर दिन एक लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं तमाम राज्यो में वैक्सीनेशन भी तेजी सें चल रहा हैं 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ