Rajsthan ki awaaz
हनुमानराम चौधरी 5जून2024
राजस्थान बाड़मेंर सिवाना विधायक श्री हमीर सिह भायल नें मनाया गया आज विश्र्व पर्यावरण दिवस और पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
" वृक्ष ही जिवन का आधार हैं "
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस विश्र्व हिन्दु परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिवस के रुप में मनाया जा रहा हैं जिससे निमित आज सभी अपनी सुविधा अनुसार वृक्ष की पूजा कर रहें हैं पेड़ पौधे हमारे जिवन को मजबुत आधार देते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोना महामारी में देखने को मिला हैं ऑक्सीजन की कमी सें पुरा संसार जुंझ रहा हैं यदी वृक्ष अधिक होगें तो हमें शुद्ध और पुरी ऑक्सीजन मिलती रहेगी । श्री हमीर सिंह जी भायल ने बताया की पेड़ पौधो सें हमें बहुत लाभ हैं यह आस पास का वातावरण शुद्ध होगा तो शुद्ध ऑक्सीजन व शुद्ध हवा मिलेगी तो बिमारीयों फैलने का कोई डर नही रहता शुद्ध हवा में बिमारीयों हमें छू तक नही सकगी श्री भायल नें आज अपने परिवार कें साथ निज आवास पर तुलसी पूजंन किया और संदेश दिया सभी आमजन वृक्ष लगाए की उसको बड़ा करने का जिम्मा पूरा करें ताकि हमारा वातावरण शुद्ध हो सके प्रदेश में हरियाली आ जाए
पर्यावरण दिवस क्यो मनाया जाता हैं
पर्यावरण शब्द का निर्माण दो शब्दों परि और आवरण से मिलकर बना है , जिसमें परि का मतलब है हमारे आसपास अर्थात जो हमारे चारों ओर है , और ' आवरण ' जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है । पर्यावरण उन सभी भौतिक , रासायनिक एवं जैविक कारकों की कुल इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप , जीवन और जीविता को तय करते हैं । संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए मनाया जाता है
"पर्यावरण दिवस कब घोषित किया"
संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए मनाया जाता है । इसकी शुरुआत 1972 में 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई । 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े - मकोड़े
Rajsthan ki awaazContact 24×7
Contact email hanumanpatelp@gmail.com
Live news
Live news YouTube channel subscribe
Facebook page
Facebook page live news taza khabar
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment b0x