राजस्थान बाड़मेंर जिले कें ग्राम पंसायत करमावास के तिरगटी गांव में आज किया टीकाकरण

 


Rajsthan ki awaaz

हनुमान राम चौधरी 7जून2021

राजस्थान बाड़मेंर जिले कें ग्राम पंसायत करमावास के राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय तिरगटी में आज 45 वर्ष से ऊपर उम्र वालो को लगाया टीका

देश में चल रही कोरोना महामारी को खत्म करनें के लिए राजस्थान के छोटे छोटे गांवो जाकर टीकाकरण कें लिए कैम्प लगाए जा रहें आज समदड़ी क्षेत्र के तिरगटी गांव में 45 वर्ष सें ऊपर उम्र वालो को टीका लगाया गया जिसमें तिरगटी निगरानी सतर्कता दल कें सदस्य श्री चन्द्र प्रकाश जीनगर व श्री अमित कुमार  पारिक राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय कें अध्यापको नें घर घर जाकर लोगों को टीका लागानें के लिए संतर्क किया जिसके चलते आज तिरगटी गांव में 29 लोगों को टीका लगाया गया

टीकाकरण कें लिए करमावास ग्राम पंसायत  सरपंच प्रतिनीधि श्रीमान पुखाराम जी चौधरी करमावास की और सें आज टीकाकरण में खास सहयोग रहा ।

Rajsthankiawaaz

टीका लगाना अति आवश्यक हैं

बच्चों का टीकाकरण कोई नई बात नहीं है , दुनिया भर में बच्चो को पोलियो , मीज़ल्स , डिप्थीरिया , रोटावायरस समेत कई दूसरी बीमारियों के टीके दिए जाते हैं . कई बीमारियों का टीकाकरण बच्चों के पैदा होने के कुछ ही हफ़्तों के बाद शुरू हो जाते हैं . क्या कोविड - 19 के लिए बच्चों को टीका दिया जाना चाहिए ? भारत में कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल कुछ दिनों शुरू हो सकता है . कई दूसरे देशों ने बच्चों को टीका देना शुरू कर दिया है . अमेरिका में 12 से 15 साल के छह लाख बच्चों को टीका दिया जा चुका है . ब्रिटेन में अभी बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई फ़ैसला नहीं किया गया है . अब वैज्ञानिक दृष्टि से सवाल उठता है कि क्या बच्चों को टीका देकर उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है ? - ये एक मुश्किल सवाल है और हर देश के लिए इसका जवाब अलग हो सकता है . नैतिकता के तौर पर एक सवाल ये भी उठता है कि क्या बच्चों के बदले दूसरे देशों के वयस्कों और स्वास्थ्य कर्मचारियों टीका देने से अधिक जिंदगियां नहीं बचाई जा सकेंगी ?

कोरोना महामारी की तिसरी लहर सें बचनें के लिए भारत सरकार देश से कोरोना महामारी को जल्द खत्म करनें के लिए लगातार टीकाकरण कें लिए प्रयास जारी।

                    awaazrajsthan.jpg.png

राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय तिरगटी बाड़मेंर                                     (राज.)




Contact rajsthan ki awaaz

हिन्दी समाचार के लिए युटयूब चैंनल को सब्सक्राइब करें 

Facebook page live taza khabar follow like share

Privacy policy

Breking news rajsthan



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ