कर्नाटक के 14 जिलो में 5 जुलाई 2021 तक रहेगा लाॅकडाउन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा ने की घोषणा

 

Rajsthan ki awaaz

हनुमानराम चौधरी 19 जून 2021

कर्नाटक प्रदेश के 14 जिलो में 5 जुलाई 2021 तक जारी रहेगा लाॅकडाउन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा ने की घोषणा 

मुख्यमंत्री येदियुरुप्पा नें एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने कें लिए  हमनें पहले 11 जिलो में 21 जून तक कड़े प्रतिबंधो की घोषणा की थी हालांकि संक्रमण कम हुआ हैं बिमारी का प्रसार  अभी भी तक जारी हैं विशेषज्ञो की सिफारिश कें आधार पर प्रतिबंधो को प्रदेश के 14 जिलो में 5 जुलाई 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं उन्होने कि हमें उम्मीद हैं कि दो सप्ताह बाद प्रदेश की स्तिथी बेहतर होगी 


प्रदेश के 16 जिलों में मिलेगी छूट

अनलॉक 2.0 : खुलेंगे बाजार , भोजनालय 

सीएम बीएस येडियूरप्पा ने की लॉकडाउन में ढील की घोषणा 15 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर वाले 16 जिलों में मिलेगी छूट सभी 

दुकानें , होटल क्लब , रेस्तरां शाम 5 बजे तक खुलेंगे लॉज , रिसार्ट , जिम , प्राइवेट कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कर सकेंगे काम 

उत्तरकन्नड़ , बेलगावी , मण्ड्या , कोप्पल , चिकबल्लापुर , तुमकूरु , कोलार , बेंगलूरु शहरी , गदग , बीदर , रायचूर , बागलकोट , कलबुर्गी , हावेरी , रामनगर , यादगिर में शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें


इस 14 जिलो में लाॅकडाउन 5 जुलाई 2021 तक जारी रहेगा

 चित्रदुर्ग  विजयपुर  मैसूर  बैंगलोर  ग्रामीण शिमोगा हसन  उडुपी  दक्षिण कन्नड़  शिमोगा  चामराजनगर दावणगेरे  हुबली  धारवाड़  कोडागु  बेल्लारी चिकमगलुरु इन सभी 14 जिलो को छोड़कर सभी   बाकी 16 जिलो को छूट मिलेगी

11832 मरीजों ने दी कोरोना को मात बेंगलूरु में 1263 नए संक्रमित बेंगलूरु .

 कर्नाटक में शनिवार को 5815 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । वहीं राज्य में 11832 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे । राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 130872 हो गए । वहीं संक्रमण से 161 लोगों की मौत हो गई । राज्य में पॉजिटिविटी दर शनिवार को 3.38 प्रतिशत रही । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1263 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है । यहां 23 संक्रमितों की मौत हो गई । वहीं शहर में 2821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे ।


शनिवार 19 जून 2021को कहां कितने नए मरीज 

बागलकोट जिले में 11 , बल्लारी जिले में 128 , बेलगावी जिले में 222 , बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 161 , बीदर जिले में 3 , चामराजनगर जिले में 113 , चिकबल्लापुर जिले में 105 , चिकमगलूरु जिले में 177 , चित्रदुर्ग जिले में 113 , दक्षिण कन्नड़ जिले में 832 , दावणगेरे जिले में 194 , धारवाड़ जिले में 83 , गदग जिले में 28 , हासन जिले में 391 , हावेरी जिले में 20 , कलबुर्गी जिले में 28 , कोडुगू जिले में 135 , कोलार जिले में 132 , कोप्पल जिले में 62 , मंड्या जिले में 208 नए संक्रमित मिले हैं । मैसूरु जिले में 594 नए संक्रमित मैसूरु जिले में 594 , रायचूर जिले में 16 , रामनगर जिले में 24 , शिवमोग्गा जिले में 223 , तुमकूरु जिले में 182 , उडुपी जिले में 174 , उत्तर कन्नड़ जिले में 144 , विजयपुर जिले में 44 और यादगीर जिले में 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई ।



Contact 24×7 gmail: rajsthankiawaaz@gmail.com


Live news YouTube channel subscribe comment share


देश की हर छोटी बड़ी ताजा खबर के लिये वेबसाइट की सदस्यता ग्रहण करे follow website

https://www.facebook.com/choudharynews5030/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ