हनुमान राम चौधरी 19जून2021
राजस्थान के बाड़मेर शहर के आस पास जमकर हुई बारिश से रोड़ पर भरा पानी आने जाने वाले राहगीर हुए परेशान बाड़मेर जिला मुख्यालय परिसर में भरा पनी
Rajasthan Monsoon 2021 :
इस वर्ष 17 जून से 25 जून तक राजस्थान में मानसून दस्तक दे देगा ।
राजस्थान में मानसून अब डूंगरपुर और बासंवाड़ा के रस्ते प्रवेश कर गया है । इस बार राजस्थान में मानसून इस समय से पहले पहुंच गया है । और मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थिति भी अनुकूल है । जयपुर में मानसून एक सप्ताह बाद पहुंच जायेगा । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून के प्रवेश की तिथि 25 जून के आसपास थी और जयपुर में 01 जुलाई लेकिन मानसून 18-19 जून को राजस्थान में आ गया है । और अगले 24 घण्टे में उदयपुर संभाग को भी कवर कर लेगा । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 92 से 108 मिमी बारिश का अनुमान है । इस बार प्री मानसून भी राज्य अच्छा बरसा है ।
Today Weather Update :
पश्चिम विक्षोभ का समाप्त ख़त्म होने के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर तेज हो गए है । लेकिन इस तर्ज गर्मी के बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान में मानसून को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हो रही है । मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम राजस्थान में प्रेशर ग्रेडियेंट फॉर्स बनने के कारण जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले 2-4 दिन तक तेज हवाएं चलेगी । जिससे आसमान में धूल भी छाई रहेगी । प्रदेश में मानसून 20 से 25 जून तक एंट्री करेगा । बीकानेर में प्री मानसून 13 जून से संभव होगा । आगामी 3-4 दिनों में पुरे राजस्थान में लगभग बारिश के आसार नहीं है ।
वर्ष 2021 मानसून भारत में प्रवेश कर गया है । इस वर्ष मानसून अपने सही समय पर ही आ रहा है । मानसून ने 21 मई 2021 को अंडमान निकोबार और बंगाल की खाड़ी में मानसून आ गया है । तय समय से पहले 31 मई 2021 तक मानसून केरल तट पर पंहुच सकता है । राजस्थान में मानसून की एंट्री 20 जून के बाद होगी । मौसम विभाग ने 30 मई तक मानसून को केरल तक तह पहुंचने की भविष्यवाणी की है । इसी प्रकार यदि मानसून आगे बढ़ता रहा तो जून के तीसरे सप्ताह तक ये राजस्थान में प्रवेश कर जायेगा । गत वर्ष राजस्थान में मोंसों 24 जून को आया था और इस वर्ष 17 जून से 25 जून तक राजस्थान में मानसून दस्तक दे देगा ।
राजस्थान की हर छोटी_बड़ी खबर के लिये वेबसाइट की सदस्यता ग्रहण करें धन्यावाद followwebsite
gmail : rajsthankiawaaz@gmail.com
वेबसाइड पर अपनी दुकान व किसी तरह की ऐड के लिये हमारे नम्बर पर संपर्क करें
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment b0x