bharatmala project in jalore rajasthan //जालौर जिले सायला उपखण्ड में शुरु भारतमाला प्रोजेक्ट का कार्य

 

Rajsthan ki awaaz 

हनुमानराम चौधरी 1जुलाई 2021

राजस्थान जालौर जिले सायला क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट मे जा रही भूमी का किसानो को नही मिल रहा हैं उचित मुहावजा 



जालौर जिले सायला उपखण्ड में दहिवा गांव के किसानो की भारतमाला प्रोजेक्ट में जा रही जमीन के दाम लाखों मे हैं परन्तु सरकार उन्हे कोडी के भाव खरीदना चाहती । जिससे किसान धरने पर बैठे हुए हैं किसानो को नही मिल रहा हैं सरकार का साथ उपर से ठेकेदारो की मनमानी के चलते उजड़ रहे है किसानो के खेत व पुलिस प्रसाशन भी कर रहे है अन्नदाताऔ के साथ अभद्र व्यवहार।





सायला उपखण्ड के दहिवा गांव में 30 जून भारतमाला प्रोजेक्ट के कार्य के दौरान अन्नदाताओं ने अपना दर्द बयां किया 

भारतमाला प्रोजेक्ट अच्छा हैं लेकिन सरकारो ने इसका सर्वे करने के दौरान किसानों के हितों पर ध्यान नही दिया। जिस स्थान पर किसानों की जमीन लाखों की हैं वहा पर किसानों को हजारो मे निपटाया जा रहा हैं इस कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा हैं किसानों की पीड़ा कोई गम्भीरता से कोई नही ले रहा हैं सायला क्षेत्र के दहिवा गांव के किसानों दुख:दर्द का विडीयो सोशियल मिडीया पर वायरल हो रहा हैं


जालौर सायला उपखण्ड मे भारतमाला परियोजना का कार्य शुरु होते ही किसानों खेतो में खड़ी फसल पर चलाई जे सी बी मशिन 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ