समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव का हैं जहां सिवाना बालेसर NH 66 पर भूमि अवाप्ति समझौते को लेकर किसान दुसरे दिन बैठे रहे घरने पर

 

Rajsthan ki awaaz

हनुमानराम चौधरी 2जुलाई2021

समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव का हैं जहां सिवाना बालेसर NH 66 पर भूमि अवाप्ति समझौते को लेकर किसान दुसरे दिन बैठे रहे घरने पर 


बाड़मेर जिले के सिवाना बालेसर स्टेट हाइवे नं 66 पर जा रही किसानों की जमीन का नही तो अभी उचित मुहावजा मिला है नही हुई नुकसान की भरपाई किसानों की और से गौकुल राम ऑजणा ने बताया की करमावास के किसानों को सरकार कर रही है गुमराह बार बार किसानों की मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी सिवाना व तहसीलदार साहब को लिखीत रुप से अवगत करवाने के बाद भी कोई उचित कदम नही उठाया गया । नही अभी तक किसानों को हाइवे कटोती में जा रही जमीन का मुहावजा मिला हैं । 



सिवाना बालेसर NH66 पर दुसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा  आगे जब तक किसानों की मांगे नही मानेगी तब तक धरना जारी रहेगा हाइवे कटौती में जा रही जमीन का उचित मुहावजा। व बन रही  रोड़ के निचे  किसानों को पाईप लाईन डालकर नही देने तक धरना जारी रहेगा व हाइवे का कार्य भी बंद रहेगा गौकुलराम ऑजणा ने बताया की राज्य सरकार अन्नदाताओं को  कर रही गुमराह जब उचित मुहावजा नही मिलता तब तक धरना जारी रहेगा



सिवाना बालेसर हाईवे बना रहा है किसानों की उपजाऊ भूमि को बंजर 

 सिवाना बालेसर स्टेट हाईवे 66 समदड़ी के पास से निकलने वाले बाई पास  किसानों के खेत को दो भागो में बांट रहे हैं । जिससे किसानों के टयूबवेल व कूए एक तरफ रह रहे हैं। और उपजाऊ कृषि भूमि हाईवे के दुसरी तरफ रह रही हैं जिससे किसानों को सिचाई करने में भारी परेशानी होगी । सरकार अब हाईवे सड़क के निचे प्रति 200 मीटर पर 100 फीट चौड़ाई के हिसाब से पाईप डालकर दे काश्तकारो को सिंचाई  की सुविधा मिल जाएगीं 


सिवाना बालेसर स्टेट हाईवे 66 पर करमावास गांव के किसानों का धरना प्रदर्शन आज तिसरे दिन भी जारी 

आज तिसरे दिन धरने पर बैठे करमावास गांव के किसान हाईवे रोड़ निर्माण करने वाले ठेकेदार व EAN और अधिकारीयों नें किसानों के साथ वार्तालाप कर किसानों को मनाने की कोशिश की लेकिन किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे किसानों की और से गौकुल राम ऑजणा ने बताया कि जब तक किसानों के खाते में मुहावजे का पुरा पैसा आने तक धराना प्रदर्शन जारी रहेगा 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ