समदड़ी मरुँँ गंगा प्रसिद लूनी नदी में एक बार फिर आया पाली औधोगिक इकाइयों का रासायनिक पानी

 

Rajsthan ki awaaz

हनुमानराम चौधरी 31जुलाई2021

बाड़मेर जिले मरु गंगा नाम मशहूर लूनी नदी में आया पाली औधोगिक इकाइयों का रासायनिक पानी 

समदड़ी क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली लूनी नदी जिसकें पानी से लाखों किसान परिवारों कि रोजी रोटी चलती उसमे  हर वर्ष रासायनिक पानी आने से उजड़ रहें हैं खेत किसानों की चिंता बढते जा रही हैं।


पाली से लूनी नदी में छोड़ रहे है रासायनिक पानी

पाली औधोगिक इकाइयों से लुनी नदी रासायनिक प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा हैं जिसकी सिंचाई से किसानों की लाखों एकड़ जमीन खराब हो रही हैं जिससें किसान बर्बाद हो रहे हैं।

राजस्थान सरकार नही कर रही हैं किसानों की मदद

सिवाना विधायक, समदड़ी तहसिलदार, जिला कलेक्टर बाड़मेर, सिवाना उपखण्ड अधिकारी, को बार बार किसानों द्वारा लिखीत रुप में अवगत करवायां गया परन्तू बारिश‌ का मौषम शुरु होते ही लूनी नदी में रासायनिक पानी की आवक शुरु हो जाती हैं जिससे कुओं का पानी भी रासायनिक होते जा रहा हैं। जिससे किसानों की रबी व खरीफ की दोनों फसलों को नुकशान पहुचा रहा हैं। रासायनिक पानी से जमीन भी खराब होते जा रही हैं।  




Contact email hanumanpatelp@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ