Rajsthan ki awaaz
हनुमानराम चौधरी 3अगस्त2021
बाड़मेर जिले की धार्मिक नगरी कहलाने वाली पं सं समदड़ी में बाई पास रोड़ धाराराम फुलवारिया के घर से भैरुजी महाराज मंन्दिर कम से कम पाॅच सौ फूट मैन सड़क पर गांव का गंन्दा पानी नालियों के घटिया निर्माण के कारण बिच रोड़ पर फैल रहा है
अभिनव राजस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष वगताराम माली समदड़ी बताया की मौहल्ले वासी आमजन सब परेशान हैं
जिसके चलतेआस पास के रहवासियों व रास्ते चलते राहगीरों को भारी परेशांनी का सामना करना पड़ रहा हैं दिन भर यातायात साधन चलते आर्थिक हानी उठानी पड़ रही हैं लोगों ने कई बार बिच पानी में बड़े पत्थर डाले।जिससे दौपहिया वाहन गंन्दे पानी में गिर कर चौटीत हुए हाल चल रही कोराना महामारी व घरों के सामने फैला हुआ किचड से बड़ी बड़ी जान लेवा बिमारीयों का भी भय व्याप्त हो रहा हैं। मौहल्ले वालों ने कई बार ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर भी कोई संतुष्ट जवाब नही मिला। नही कोई इस कार्य के लिए आगें आए।
समदड़ी उच्च अधिकारी कर रहे है नजर अंदाज
अब कस्बे के उच्च अधिकारीयों धरना देने की बात कही समदड़ी के प्रसाशन अधिकारी देखकर भी नजर अंन्दाज कर रहे हैं कोई अधिकारी समस्या के समाधान के लिए आगे आने मे तैयार नही हैं।
राजस्थान अभिनव पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वगताराम माली समदड़ी ने बताया की स्थानिय उच्च अधिकारीयों को अवगत करवा कर बाई पास स्थत लोगों को गंन्दे पानी की समुचित निकासी करवाकर राहृत पहुचानें की बात कहीं ।
राजस्थान अभिनव पार्टी वरिष्ठ उपाध्यक्ष वगताराम माली ने बताया की कस्बे में नरेगा का काम चल रहा हैं एक रुपये का काम होते हुए नजर नही आ रहा हैं। हजारो का सरकार को चुना लगा रहे है।इस कार्य को नरेगा से जोड़कर आमजन को राहत पहुचाने मदद की जा सकती हैं।
समदड़ी मैन रोड़ पर वाहनो की आवा जाही पर लोग हो रहे हैं परेशान
दिन भर वाहनो की आवा जाही से रोड पर पडा पानी रबडा का रूप होगया दोपहिया वाहन अंदर पड़े पत्थरों से टकराकर कई बार नेट चेक देते देखे गए कीमती कपड़े भी गंदे हो जाते हैं ।
Contact 24×7 gmail rajsthankiawaaz@gmail.com
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment b0x