नागौर के डेगाना में दिन दहाड़े लूट की वारदात, आंखों में मिर्ची डाल ले उड़े 11 लाख 50 हजार

Rajasthankiawaa

 नागौर के डेगाना में दिन दहाड़े लूट की वारदात, आंखों में मिर्ची डाल ले उड़े 11 लाख 50 हजार



Nagaur: राजस्थान के नागौर (Nagaur News) के डेगाना में आज फिर 11 लाख 50 हजार की लूट (Loot) का मामला सामने आया है. दो अज्ञात बाइक सवारों ने खाद-बीज के थोक विक्रेता की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये. 


पाकिस्थानी ऐजेंट गिरप्तार देखे पुरा वीडियों 



इंडियन एग्रीकल्चर के मैनेजर रामेश्वर जाट नागौर फाटक से अपनी दुकान से कॉपरेटिव बैंक में रुपये जमा करवाने जा रहा था. इसी दौरान अचानक दो बाइक सवार पीछे लग कर मैनेजर की आखों में मिर्ची डालकर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर दिन दहाड़े लूट को आजम दिया.


शहर में आये दिन हो रही चोरी लूट की वारदातों से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटना स्थल पर जमा हो गए. डेगाना थाना अधिकारी सुभाष पुनिया भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआवना किया.


पुलिस ने शहर के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस प्रशासन के खिलाफ शहर वासियों में भारी रोष व्याप्त है. डेगाना में लगातार लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ